Book Name:Janwaron Par Zulm Karna Haram He
प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! आप ने सुना कि मदनी क़ाफ़िलों में चलने की कैसी कैसी बरकतें ज़ाहिर होती हैं ! लिहाज़ा आप भी मदनी क़ाफ़िलों में चलने को अपना मा'मूल बना लीजिये और आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के साथ मिल कर मदनी क़ाफ़िलों की धूमें मचा दीजिये । اَلْحَمْدُ لِلّٰہ आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी दुन्या भर में कमो बेश 107 शो'बाजात में नेकी की धूमें मचाने में मसरूफे़ अ़मल है, इन्हीं में से एक शो'बा "मजलिसे मदनी क़ाफ़िला" भी है ।
इस मजलिस का काम आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के पैग़ाम को सारी दुन्या में आ़म करने के लिये हर इस्लामी भाई को ज़िन्दगी में एक साथ 12 माह, हर 12 माह में 1 माह और हर माह में जदवल के मुत़ाबिक़ 3 दिन के मदनी क़ाफ़िले में चलने के लिये तय्यार करना, करवाना और नेकी की दा'वत देने वाला बनाना है । इस मजलिस के तह़त सुन्नतों की तरबिय्यत के लिये आ़शिक़ाने रसूल के बे शुमार मदनी क़ाफ़िले मुख़्तलिफ़ मुल्कों, शहरों, गांव और देहात वग़ैरा की त़रफ़ जाते रहते हैं, इ़ल्मे दीन और सुन्नतों की बहारें लुटाते और नेकी की दा'वत की धूमें मचाते हैं ।
اَلْحَمْدُ لِلّٰہ मजलिसे मदनी क़ाफ़िला के तह़त कई मक़ामात पर दारुस्सुन्नह क़ाइम हैं, जिन में दूरो नज़दीक से आने वाले इस्लामी भाई तरबिय्यत पाते और आ़शिक़ाने रसूल की सोह़बत में सुन्नतों की तरबिय्यत पा कर पूरी दुन्या में नेकी की दा'वत आ़म करते हैं । अल्लाह करीम "मजलिसे मदनी क़ाफ़िला" को मज़ीद तरक़्क़िया नसीब फ़रमाए । اٰمِیْن بِجَاہِ النَّبِیِ الْاَمِیْن صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
जानवरों पर रह़म करने के फ़वाइद
प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! याद रहे ! ज़रूरत के पेशे नज़र अगर्चे जानवर पालना मन्अ़ नहीं मगर उन की ख़ूराक, पानी का ख़याल रखना, सर्दी व गर्मी में उन की देख भाल करना बहुत अहम मुआ़मला है, अक्सर लोग इस बात का ख़याल नहीं रखते, बस अपना शौक़ पूरा करते हैं और इन बे ज़बान जानवरों को बिला वज्ह तक्लीफ़ पहुंचाते रहते हैं । इसी मुआ़शरे में ऐसे रह़म दिल लोग भी मौजूद हैं जो इन बे ज़बान जानवरों पर रह़म करते हैं और भूके, प्यासे परिन्दों को दाना, पानी देते हैं । इस त़रह़ जानवरों के साथ अच्छा सुलूक करना बहुत बड़ी नेकी है जो बख़्शिश व मग़फ़िरत का सबब बन सकती है । आइये ! इस बारे में एक वाक़िआ़ सुनिये । चुनान्चे,
कुत्ते को पानी पिलाने वाला नजात पा गया
मन्क़ूल है : रास्ता चलते हुवे एक शख़्स पर प्यास का ग़लबा हुवा, तो उस को एक कुंवां मिला, उस ने कुंवें में उतर कर पानी पी लिया फिर जब वोह कुंवें में से निकला, तो देखा कि एक कुत्ता (Dog) ज़बान निकाले हुवे गीली मिट्टी चाट रहा है । उस आदमी ने दिल