Book Name:Janwaron Par Zulm Karna Haram He
ह़ज़रते अ़ब्दुल्लाह बिन उ़मर رَضِیَ اللّٰہُ عَنْھُمَا क़ुरैश के चन्द नौजवानों के पास से गुज़रे जो एक परिन्दे (Bird) को बांध कर उस पर (तीरों से) निशाना बाज़ी कर रहे थे, जब उन्हों ने आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ को आते देखा, तो इधर उधर हो गए । आप رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ ने पूछा : येह किस ने किया है ? अल्लाह पाक ऐसा करने वाले पर ला'नत करे, बेशक रसूले अकरम صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने किसी जानदार को तीर अन्दाज़ी का निशाना बनाने वाले पर ला'नत फ़रमाई है । ( مُسلم،ص۱۰۸۲ ،حدیث:۱۹۵۸)
ह़ज़रते अ़ब्दुल्लाह बिन मस्ऊ़द رَضِیَ اللّٰہُ عَنْہ फ़रमाते हैं : हम रसूले अकरम صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ के साथ एक सफ़र में थे, आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ क़ज़ाए ह़ाजत के लिये तशरीफ़ ले गए, तो हम ने एक चिड़िया (Sparrow) देखी जिस के दो बच्चे थे, हम ने उन्हें पकड़ लिया, चिड़िया आई और फड़फड़ाने लगी । मेहरबान आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ तशरीफ़ लाए और पूछा : किस ने इसे इस के बच्चों के मुआ़मले में तक्लीफ़ पहुंचाई ? इस के बच्चे इसे लौटा दो ! फिर आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने च्यूंटियों का एक बिल देखा जिसे हम ने जला दिया था । तो फ़रमाया : इसे किस ने जलाया है ? हम ने अ़र्ज़ की : हम ने । आप صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने इरशाद फ़रमाया : आग के मालिक या'नी अल्लाह पाक के इ़लावा किसी के लिये आग के ज़रीए़ तक्लीफ़ देना जाइज़ नहीं । (ابو داود، کتاب الجھاد،باب فی کراھیۃحرق العدوبالنار، ۳/۷۵ ،حدیث:۲۶۷۵)
परिन्दों और जानवर को मारना कैसा ?
प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! हमें अपने बुज़ुर्गों की सीरत पर चलते हुवे जानवरों को ज़ालिमों के ज़ुल्म से नजात दिलाने की कोशिश करनी चाहिये, किसी को ज़ुल्म करता देखें, तो त़ाक़त के मुत़ाबिक़ ऐसे लोगों को ज़ुल्म से बाज़ रखने की कोशिश करनी चाहिये । आज कल देखा जाता है कि गली, मह़ल्लों में बच्चे और कई नौजवान, बिल्ली, कुत्तों, गधों और दीगर जानवरों को बिला वज्ह मार रहे होते हैं बल्कि बा'ज़ अ़लाक़ों में चिड़िया, कबूतर, त़ोत़े और दीगर छोटी छोटी मख़्लूक़ को पकड़ कर कै़द कर दिया जाता है या उन्हें बांध कर ख़ूब खेल तमाशा बनाया जाता है । वालिदैन को चाहिये कि अपनी औलाद को ऐसे काम करने से मन्अ़ करें और उन्हें बताएं कि मदनी आक़ा صَلَّی اللّٰہُ عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने जानवरों को क़त्ल करने के लिये कै़द करने से मन्अ़ फ़रमाया । (مسلم،کتاب الصید،باب النھی عن…الخ ، حدیث:۵۰۵۷، ص۸۳۲)
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ عَلٰی مُحَمَّد
12 मदनी कामों में से एक मदनी काम "मदनी क़ाफ़िला"
प्यारे प्यारे इस्लामी भाइयो ! नेक लोगों की सीरत अपनाने और जानवरों पर रह़म करने की आ़दत बनाने के लिये आ़शिक़ाने रसूल की मदनी तह़रीक दा'वते इस्लामी के मदनी