Book Name:Rizq Main Tangi Kay Asbab
प्यारी प्यारी इस्लामी बहनो ! माले ह़राम में यक़ीनन हलाकतें ही हलाकतें हैं, लिहाज़ा एक मुसलमान के लिये ज़रूरी है कि वोह दुन्या व आख़िरत की बरबादी और रिज़्क़ की तंगी से बचने के लिये सूद और माले ह़राम से बचे और येह बात अच्छी त़रह़ ज़ेहन नशीन कर ले कि दुन्या में बसने वाले तमाम जानदार, ख़्वाह तरक़्क़ी याफ़्ता शहरी हों या किसी गांव के देहाती, घने जंगलात में रहने वाले ह़ैवानात हों या बुलन्दो बाला दरख़्तों की चोटी पर आबाद परिन्दे, समुन्दर की गहराइयों में रहने वाली मछलियां हों या पथ्थरों के पेट में अल्लाह पाक की पाकी बयान करने वाले कीड़े, हर एक का रिज़्क़ अल्लाह करीम ने अपने ज़िम्मे ले रखा है । चुनान्चे, पारह 12, सूरए हूद की आयत नम्बर 6 में अल्लाह पाक इरशाद फ़रमाता है :
وَ مَا مِنْ دَآبَّةٍ فِی الْاَرْضِ اِلَّا عَلَى اللّٰهِ رِزْقُهَا(پ۱۲،ھود:۶)
तर्जमए कन्ज़ुल इ़रफ़ान : और ज़मीन पर चलने वाला कोई जानदार ऐसा नहीं जिस का रिज़्क़ अल्लाह के ज़िम्मए करम पर न हो ।
जब ख़ुद अल्लाह पाक हर जानदार के रिज़्क़ का ज़िम्मेदार है, तो हमें चाहिये कि उसी की ज़ात पर भरोसा करें और सूद ले कर अपने ही मुसलमान भाइयों को नुक़्सान पहुंचाने के बजाए जाइज़ और ह़लाल त़रीके़ से रिज़्क़ त़लब करें, اِنْ شَآءَ اللّٰہ जो नसीब में है वोह ज़रूर मिलेगा । दो आ़लम के मालिको मुख़्तार, मक्की मदनी सरकार صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ का फ़रमाने आ़लीशान है : बेशक रिज़्क़ बन्दे को तलाश करता है, जैसे उस की मौत उसे तलाश करती है ।
(صحیح ابن حبان،کتاب الزکاة، باب ماجاء فی الحرص…الخ، ۴/۹۸، حدیث:۳۲۲۷)
लिहाज़ा इस ह़दीसे पाक को पेशे नज़र रखते हुवे अल्लाह पाक पर मुकम्मल भरोसा रखना चाहिये और इस बात को अपने पल्ले से बांध लेना चाहिये कि रिज़्क़ की कुशादगी, अल्लाह पाक की रिज़ा में ही पोशीदा है । जब हमारे मुआ़शरे का हर फ़र्द ज़ाहिरी अस्बाब के साथ साथ रह़मते इलाही और फ़ज़्ले इलाही त़लब करने वाला होगा, अपने दिल में तक़्वा व परहेज़गारी का पौदा लगाएगा, अपने आप को गुनाहों से बचाएगा, अल्लाह पाक का ख़ौफ़ दिल में बिठाएगा और उस पर मुकम्मल भरोसा करेगा, तो اِنْ شَآءَ اللّٰہ हमारे मुआ़शरे में ख़ुश ह़ाली का राज होगा और रिज़्क़ में ऐसी ख़ैरो बरकत होगी जो हमारे गुमान में भी नहीं । जैसा कि पारह 28, सूरतुत़्त़लाक़ की आयत नम्बर 2 और 3 में अल्लाह करीम का इरशाद है :
وَ مَنْ یَّتَّقِ اللّٰهَ یَجْعَلْ لَّهٗ مَخْرَجًاۙ(۲) وَّ یَرْزُقْهُ مِنْ حَیْثُ لَا یَحْتَسِبُؕ-وَ مَنْ یَّتَوَكَّلْ عَلَى اللّٰهِ فَهُوَ حَسْبُهٗؕ
(پ ۲۸، الطلاق:۲ -۳)
तर्जमए कन्ज़ुल इ़रफ़ान : जो अल्लाह से डरे, अल्लाह उस के लिये निकलने का रास्ता बना देगा और उसे वहां से रोज़ी देगा जहां उस का गुमान भी न हो और जो अल्लाह पर भरोसा करे, तो वोह उसे काफ़ी है ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد
प्यारी प्यारी इस्लामी बहनो ! रिज़्क़ में तंगी और मई़शत में नुक़्सान का एक सबब "ज़कात न देना" भी है । याद रखिये ! ज़कात इस्लाम का बुन्यादी रुक्न और अहम तरीन माली इ़बादत है,