Book Name:Rizq Main Tangi Kay Asbab
ज़रीए़ बदन का मैल छुड़ाना, दूसरों के सामने बार बार नाक को छूना या नाक या कान में उंगली डालना, थूकते रहना अच्छी बात नहीं । ٭ जब तक एक बात कर रही हो, इत़मीनान से सुनिये, बात काटने से बचिये । बात करते वक़्त हमेशा याद रखिये कि ज़ियादा बातें करने से हैबत जाती रहती है । ٭ किसी इस्लामी बहन से जब बात चीत की जाए, तो उस का कोई सह़ीह़ मक़्सद भी होना चाहिये और हमेशा मुख़ात़ब की समझदारी और उस की नफ़्सियात के मुत़ाबिक़ बात की जाए । ٭ बद ज़बानी और बे ह़याई की बातों से हर वक़्त परहेज़ कीजिये, गाली गलोच से इजतिनाब करती रहिये । ٭ दौराने गुफ़्तगू क़ह्क़हा लगाने से बचिये । सरकारे अबदे क़रार, शफ़ीए़ रोज़े शुमार صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلَیْہِ واٰلِہٖ وَسَلَّمَ ने कभी क़ह्क़हा नहीं लगाया । ज़ियादा बातें करने और बार बार क़ह्क़हा लगाने से हैबत जाती रहती है ।
صَلُّوْا عَلَی الْحَبِیْب! صَلَّی اللّٰہُ تَعَالٰی عَلٰی مُحَمَّد